रायपुर। धार्मिक जागृति के लिए कार्य कर रहे संगठन निमाई पाठशाला की ओर से जगन्नाथपुरी में तीन दिवसीय आध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 20 सितंबर से शुरू हुए शिविर में देश भर से लगभग 700 युवा शामिल हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें : रिवर व्यू बना आशिकी का अड्डा, प्रेमी जोड़ों की अश्लील हरकतों से राहगीर परेशान, खुलेआम रोमांस का Video सोशल मीडिया पर वायरल

शिविर की जानकारी देते हुए पाठशाला के आचार्य ने बताया कि शिविर में शामिल युवाओं को जगन्नाथ भगवान के दर्शन, संकीर्तन के अलावा हरिदास ठाकुर, गम्भीरा, सिद्ध गोकुल जैसे दिव्य मठों के अलावा कोणार्क, गोपीनाथजी जैसे स्थानों का दर्शन कराया जाएगा.

आचार्य ने बताया कि शिविर के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में धार्मिक और आध्यात्मिक जागृति है. आज युवा पीढ़ी अगर धर्म से जुड़ेगी तो यह धर्म को भी सशक्त करेगी और युवा पीढ़ी के जीवन में, जो अलग-अलग प्रकार की समस्याएं आ गई हैं, उन समस्याओं का भी समाधान उन्हें मिलेगा. शांति और समृद्धि का अनुभव होगा.