हेमंत शर्मा, इंदौर। होलकर स्टेडियम में इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। जहां एक ओर हजारों दर्शकों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था, वहीं कई जिम्मेदार अधिकारी और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभाने के बजाय मैच देखते नजर आए। मैच के दौरान इंदौर के तीन डीसीपी कृष्णलाल चंदानी, आनंद कलांगी और कुमार प्रतीक स्टेडियम की एक गैलरी में बैठकर मैच का आनंद लेते दिखे। तीनों आपस में हंसी-ठिठोली करते नजर आए।
उसी गैलरी में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी सुरक्षा छोड़कर मैच देखने में व्यस्त रहे। इसके उलट स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मी भीड़ संभालते और व्यवस्थाएं बनाए रखने में जुटे रहे। पुलिस कमिश्नर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करते दिखाई दिए, वहीं एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह भी मैदान में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहे। लेकिन अंदर बैठे अफसरों और कर्मियों की यह लापरवाही साफ तौर पर दिखती रही।
इस बीच बास्केटबॉल गेट पर अंदर प्रवेश को लेकर अव्यवस्था भी देखने को मिली। CISF के जवानों को भी अंदर जाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। वहीं कुछ पुलिसकर्मी अपने बच्चों को स्टेडियम के अंदर लाने के लिए MPCA से जुड़े लोगों से बदसलूकी करते नजर आए और नियमों को दरकिनार कर बच्चों को अंदर ले आए। सवाल यह है कि जब मैच जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा सर्वोपरि होती है, तब जिम्मेदार अफसरों और पुलिसकर्मियों का इस तरह ड्यूटी छोड़कर मैच देखना कितनी बड़ी चूक है। यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


