हेमंत शर्मा, इंदौर। होलकर स्टेडियम में इंडिया-न्यूजीलैंड मैच खेल भावना से ज्यादा प्रशासनिक लापरवाही के लिए चर्चा में रहा। हजारों दर्शकों की सुरक्षा के दावे हवा में उड़ते दिखे। जिन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी,वे ड्यूटी छोड़कर गैलरी में बैठकर मैच का मजा लेते नजर आए। जिसका असर यह हुआ कि व्यवस्थाएं बिगड़ीं और बाइक समेत लूटपाट की घटनाएं भी सामने आईं।
सुरक्षा छोड़ 3 DCP ने मैच का उठाया लुत्फ, बदमाशों ने चोरी का
दरअसल, मैच के दौरान इंदौर के तीन डीसीपी – कृष्णलाल चंदानी, आनंद कलांगी और कुमार प्रतीक स्टेडियम की गैलरी में बैठकर हंसी-ठिठोली करते और मैच इंजॉय करते दिखाई दिए। उनके साथ मौजूद कई पुलिसकर्मी भी सुरक्षा छोड़ मैच देखने में व्यस्त रहे। जिससे स्टेडियम के अंदर और बाहर चोरों का हौसला बुलंद हो गया। मोबाइल चोरी, गाड़ियों से सामान चोरी की शिकायतें सामने आईं।
यह भी पढ़ें: सुरक्षा के नाम पर एन्जॉयमेंट! ड्यूटी छोड़ मैच का लुत्फ उठाते रहे 3 DCP, पुलिसकर्मी संभालते रहे व्यवस्था, हंसी-ठिठोली करते दिखे अफसर
खुलेआम होती रही टिकटों की कालाबाजारी
सुरक्षा में इस ढील का एक और गंभीर असर टिकट ब्लैकिंग के रूप में दिखा। दर्शकों का आरोप है कि मैच के टिकट खुलेआम ऊंचे दामों पर बेचे गए। आम आदमी टिकट के लिए भटकता रहा और दलाल मोटी कमाई करते रहे। लेकिन जिन पर नजर रखने की जिम्मेदारी थी, उनकी नजरें सिर्फ पिच और स्क्रीन पर टिकी रहीं।
स्टेडियम में एंट्री के लिए BSF जवानों को भी करनी पड़ी मशक्कत
स्टेडियम के बास्केटबॉल गेट पर हालात और बदतर दिखे। प्रवेश को लेकर भारी अव्यवस्था रही। BSF के जवानों को भी अंदर जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी नियमों को ताक पर रखकर अपने बच्चों को स्टेडियम के अंदर ले जाते नजर आए। इसके लिए MPCA से जुड़े लोगों से बहस और बदसलूकी तक की गई, लेकिन किसी ने इन्हें रोकने की हिम्मत नहीं की।
कमिश्नर करते रहे निरिक्षण
हालांकि पुलिस कमिश्नर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, एडिशनल कमिश्नर राजेश सिंह और DCP राजेश व्यास व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे। लेकिन अंदर बैठे कुछ अफसरों की लापरवाही सब पर भारी पड़ती दिखी।
ऐसे में सवाल यह है कि जब अंतरराष्ट्रीय मैच जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा सर्वोपरि होती है, तब जिम्मेदार अफसर ड्यूटी छोड़कर मैच देखने में जुट जाएं, चोर बेखौफ घूमते रहें और टिकट ब्लैक होते रहें, तो जनता किस पर भरोसा करें? होलकर स्टेडियम की यह तस्वीर न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली, बल्कि पूरे सिस्टम की जवाबदेही पर करारा तमाचा है।
वहीं अधिकारी यह भी कहते हुए नजर आए कि क्या अब हम फील्ड में जाकर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे? क्या आपको सड़कों पर लगा हुआ फोर्स दिखाई नहीं दे रहा। गाड़ियां चोरी होने के बाद कई लोग थानों के चक्कर लगाते रहे और जिनके मोबाइल चोरी हुए हैं वह शिकायतों के लिए अब थानों की ठोकरें खा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


