कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से असमय लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला जबलपुर का है जहां जबलपुर नागपुर नेशनल हाईवे पर बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से आ रहे हैं एक पिक-अप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पिक-अप वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला कायम कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लोग इलाज कराने के बाद बरगी से निगरी अपने घर जा रहे थे तभी नेशनल हाईवे पर पीछे से आ रहे बेलगाम पिक-अप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे 3 साल की बच्ची, एक महिला और एक पुरुष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मृतकों की पहचान 22 वर्ष की नियुक्ति उर्फ गौरी रजक 3 साल की बच्ची कृतिका रजक और 24 साल के शहाबुद्दीन मंसूरी के रूप में हुई है।
महापौर दफ्तर के सामने फेंका कचराः निगम कर्मचारियों की हड़ताल से व्यवस्था गड़बड़ाई,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m