मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा और बालाघाट जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है।

सतीष दुबे, डबरा(ग्वालियर)। जिले के भितरवार से डबरा लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को बोलेरो कार ने टक्कर मार दी जिससे दो की मौत हो गई और एक घायल है। हादसे में खालिद खान और शादिक खान की मौत हुई है जबकि तीसरे युवक आकिब खान गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। देर रात करीब 12 बजे भितरवार से लौटने के दौरान नॉन नदी के पास सड़क हादसा हुआ है। तीनों युवक डबरा के गुप्तापूरा क्षेत्र के निवासी है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वाहन को पुलिस के घटनास्थल से जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

नर्सिंग फर्जीवाड़े में कॉलेज संचालकों को सुप्रीम झटकाः हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने दखल देने से किया इंकार

रेत माफिया के वाहन का कहर

नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले में रेत माफिया के वाहन का कहर एकबार फिर बरपा है। बालाघाट के मलाजखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरवाही गांव में रेत से भरी टैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मनोज धुर्वे ग्राम रहंगी का रहने वाला था। घटना देर रात की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मरच्युरी भिजवाया।

भोपाल की ‘लाइफ लाइन’ पर लगा ब्रेक: 150 बसों के पहिए थमे, ड्राइवर-कंडक्टर के PF जमा न होने का विरोध

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m