बीडी शर्मा, दमोह। चारधाम यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के श्रद्धलुओं की मौत पर पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि वह परेशानी हो रही है, जाम भी लगा हुआ है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार संपर्क में है। साथ ही यात्रा पर गए लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

दरअसल, उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के दौरान बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस पर मध्यप्रदेश शासन के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने शोक जताया है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि जानकारी मिली है कि चार धाम की यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। वहां जाम भी लगा हुआ है। इसी बीच मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के दुखद निधन की सूचना प्राप्त हुई है।

मामूली बात पर युवक की हत्या: साथियों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, 3 आरोपी गिरफ्तार 

धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि इस संबंध में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव से बात कर मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि यात्रा में गए श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 01126772005, 07552708055 ,07552708059 जारी किया गया है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि सीएम मोहन ने संज्ञान लिया है। एमपी सरकार लगातार उत्तराखंड गवरमेंट के संपर्क में है। परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

BJP जीती तो MP के नेताओं की बल्ले-बल्ले: दिग्गजों का बढ़ेगा कद, शिवराज, वीडी समेत इनकी लगेगी लाॅटरी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H