सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। जिले से विजयादशमी के दिन सुबह-सुबह बुरी खबर आई है। टीकमगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर सड़क हादसे के शिकार हो गई। ट्रैक्टर के पलटने से तीन की मौत हो गई है। वहीं कई श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई है। घटना के समय लगभग 25-30 की संख्या में लोग ट्रैक्टर में बैठे हुए थे।

दरअसल छतरपुर जिले के घुवारा के भदौरा गांव से ज्वारे लेकर बागाज माता मंदिर जा रहा एक ट्रैक्टर गुडनवारा के पास पलट गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए। तीन की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी घायलों का इलाज जारी है।