नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। MP के झाबुआ में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मेघनगर थाना क्षेत्र के मॉडल स्कूल के पास जीप और कार में भयंकर टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय दोनों गाड़ियों में कुल 12 लोग सवार थे। घायलों का इलाज झाबुआ जिला अस्पताल में चल रहा है।

धन कुबेर निकला ‘सहायक प्रबंधक’: EOW ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के यहां मारा छापा, आय से 200 गुना ज्यादा संपत्ति मिली, अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा

झाबुआ में मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मॉडल स्कूल के पास जीप और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तूफान जीप में एक नवजात शिशु सहित आठ लोग सवार थे। वहीं कार में 4 लोग सवाक थे। हादजसे के बाद घायलों को मेघनगर सीएससी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। स्थिति नाजुक होने के कारण सभी घायलों को झाबुआ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

Electricity Amendment Bill-2022: बिल के विरोध में आज एमपी के 70 हजार बिजली कर्मचारी करेंगे हड़ताल, बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ेगी परेशानी

इन लोगों की हुई मौत

हादसे में मरने वालों के नाम गोपाल गणावा ग्राम करर्मदि तहसील पेटलावद और 2 अन्य मृतक धीरज डामोर ग्राम पोलारूनडा तहसील पेटलावद के हैं। जीप में बैठे सभी सवार ग्राम धामनी के बताए जा रहे हैं। मामले की मेघनगर पुलिस जांच कर रही है।

भोपाल में आजः सीएम शिवराज ‘सम्पूर्ण कायाल्प अभियान’ का शुभारंभ करेंगे, भोपाल नगर निगम का पहला सम्मेलन आज, 2 साल 9 महीने बाद परिषद की होगी बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus