मध्य प्रदेश में आज गुरुवार का दिन हादसों से भरा रहा। प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों में भीषण आगजनी की घटना से दो लोगों की मौत हुई है। धार जिले में एक सर्विस सेंटर में खड़े ट्रक में आग लग गई जिससे वाहन के ऊपर सो रहे व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। इसी तरह बैतूल जिले में दो गाड़ियों में भिड़ंत के बाद गाड़ी में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं निवाड़ी में एक जूता-चप्पल के गोदाम में आग लग गई। जिससे गोदाम मालिक को लाखों रूपए का नुकसान हो गया। 

ट्रक के ऊपर सो रहा व्यक्ति जलकर राख 

रेनू अग्रवाल, धार। जिले के मनावर में टाटा सर्विस सेंटर में खड़े एक ट्रक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में वाहन बुरी तरह जल गया। वहीं ट्रक के ऊपर सो रहा व्यक्ति जलकर खाक हो गया। ट्रक के ऊपर ही बिजली का तार होने की वजह से आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। हालांकि कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। वहीं  एंबुलेंस और डायल 100 भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही SDOP धीरज बब्बर, थाना प्रभारी कमलेश सिंगार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।   

दो बाइक में भिड़ंत से एक बुजुर्ग की मौत 

अमित पवार, बैतूल। नागपुर-भोपाल नेशनल हाइवे पर दो बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद एक मोटर सायकल में भीषण आग लग गई। एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दो घायलों का शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज जारी है। वहीं अन्य दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बुजुर्ग का शव पीएम के लिए अस्पताल लाया गया है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के मगरडोह  के पास की है। 

जूते-चप्पल के गोदाम में आग से लाखों का नुकसान  

धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। निवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बने जूता चप्पल के गोदाम में भयानक आग लग गई। साथ ही पास रखी मिठाई की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग बुझाने प्रयास कर रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस हादसे में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि किसी तरह की जनहानि का मामला सामने नहीं आया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus