Bihar News: नए साल के मौके पर नेपाल में बाबा पशुपतिनाथ का दर्शन करने गए बिहार के 3 दोस्तों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों की पहचान बेगूसराय जिले के बलिया निवासी गिट्टू कुमार उर्फ समरजीत सिंह, अरविंद कुमार और रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन के रूप में हुई है, जो 2 जनवरी को नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए निकले थे। तीनों युवकों की मौत से उनके परिजनों में हाहाकार मच गया।
परिजनों के मुताबिक 3 जनवरी को उन्होंने बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन किए और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी साझा कीं। शनिवार (4 जनवरी) की सुबह वे काठमांडू से टाटा सुमो में सवार होकर वीरगंज के लिए निकले, लेकिन रास्ते में बागमती प्रांत के मकवानपुर जिले में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में कुल 9 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में नेपाल पहुंचे, जहां नेपाल पुलिस ने सभी जरूरी कानूनी प्रक्रिया और पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। परिजन कल बुधवार की सुबह तक तीनों के शव को लेकर उनके पैतृक गांव बलिया पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें- बिहार में प्यार का खौफनाक अंत! पूर्वी चंपारण के सुगौली में पेड़ पर लटकता मिला युवक-युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


