पुरी. श्रीमंदिर के चार द्वारों में से केवल सिंह द्वार भक्तों के लिए खुला है और शेष तीन द्वार चल रहे श्रीमंदिर हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के कारण बंद कर दिया गया है. ओडिशा के कानून मंत्री जगन्नाथ साराका ने शनिवार को ओडिशा विधानसभा में एक लिखित जवाब में यह बात कही है.

वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कुसुम टेटे द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. भाजपा विधायक जानना चाह रहे थे कि पुरी श्रीमंदिर के तीन द्वार क्यों बंद हैं और कब से बंद हैं. वे यह भी जानना चाहते थे कि बंद द्वार क्यों नहीं खोले जा रहे हैं.

अपने जवाब में मंत्री साराका ने कहा कि COVID-19 के प्रकोप के कारण सभी चार द्वार 20 मार्च, 2020 से बंद कर दिए गए थे. फिलहाल, श्रीमंदिर हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट के चलते तीन द्वार बंद हैं. उन्होंने कहा, सिंद द्वार पर भीड़ कम करने के लिए पुरी निवासियों के लिए पश्चिम द्वार खोल दिया गया है.

ये माना जा रहा है कि हैरिटेज प्रोजेक्ट चलने तक श्रीमंदिर के तीनों द्वार बंद रहेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें