प्रमोद कुमार, कैमूर। बड़ी खबर कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से है, जहां तीज पर्व पर नहाने गए तीन बच्चियों में से दो की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
गहरे पानी में चले जाने से हादसा
बता दें कि गांव के पोखरा (तालाब) में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चियां अचानक गहराई में चली गई और डूबने लगी, जब ग्रामीणों ने देखा तो शोर सुनकर तुरंत बचाव कार्य किया। तीनों बच्चियों को बाहर निकालकर रामगढ़ रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने गजेंद्र यादव की पुत्री अंशिका कुमारी (13 वर्ष) और खुशबू कुमारी (11 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं तीसरी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। गांव में तीज की खुशियां मातम में बदल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस हादसे से मृतक के परिजनों मे मातमी माहौल छाया हुआ है।
ये भी पढ़ें- सासाराम में सर्पदंश से अधेड़ महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने सांप को भी मार डाला, अनाथ हुए बच्चे
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें