अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। सदर हॉस्पिटल सासाराम के सरकारी एंबुलेंस चालकों पर दो महिलाओं ने छेड़छाड़, अभद्रता एवं गाली गलौज का गंभीर आरोप लगाया है। इसको लेकर महिलाओं ने सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन को आवेदन देकर दोषी एंबुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिससे भविष्य में सदर अस्पताल परिसर में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

तीन एंबुलेंस चालकों पर आरोप

महिलाओं ने सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक नीरज कुमार, हिमाचल कुमार एवं राकेश कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। घटना की पीड़िता उषा देवी एवं सीमा देवी के अनुसार, बीते 28 जनवरी की रात्रि लगभग 11:30 बजे दोनों महिलाएं संजीवनी अस्पताल से अपने परिजनों का ईलाज कराने के उपरांत रौजा रोड़ होते हुये चवंरतकिया मुहल्ला स्थित अपने घर जा रही थीं, तभी सदर अस्पताल के गेट नं एक के पास तीनों एंबुलेंस चालकों ने छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। हालांकि दोनों महिलाएं किसी तरह अपनी जान बचाकर वहाँ से भागकर अपने घर चली गईं।

कार्रवाई की मांग

वहीं अगले दिन पीड़ित महिलाओं ने सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन को आवेदन देकर उनके साथ हुई छेड़छाड़, अभद्रता एवं गाली-गलौज को लेकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी अस्पताल परिसर में महिलाओं के साथ इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ेगा और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी।

ये भी पढ़ें- अररिया में भीषण सड़क हादसा: पुलिस जीट से टकराई तेज रफ्तार बुलेट, SSB जवान समेत दो की दर्दनाक मौत