रायपुर। रुझान की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी 9 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 2014 के मुकाबले 2 सीटों पर आगे चल रही है. तो इस तरह कांग्रेस ने पिछले बार के मुकाबले आगे बढ़त बनाई हुई है और ज्यादा सीटे मिलने से आसार है. सुबह से जारी मतगणना में अब 3 घंटे बीत चुके हैं. आगे इस रुझान है उतार-चढ़ाव होता रहेगा. लेकिन हाल ही के रुझान देखे तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं यदि बात करें पूरे देश की तो बीजेपी का 300 पार का नारा काम करता दिख रहा है.

बीजेपी + 9

सरगुजा से बीजेपी प्रत्य़ाशी रेणुका सिंह 49 हजार 157 वोट से आगे चल रही हैं.

दुर्ग से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल 66 हजार 468 वोट से आगे चल रहे हैं.

रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुशील सोनी 60 हजार 566 वोट से आगे चल रहे हैं.

राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे 22 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.

बिलासपुर से बीजेपी प्रत्य़ाशी अरुण साव 20 हजार 500 वोटों से आगे चल रहे हैं.

जांजगीर-चांपा से बीजेपी प्रत्याशी गुहाराम अजगले 31 हजार 862 वोट से आगे चल रहे हैं.

कोरबा से बीजेपी प्रत्य़ाशी ज्योतिनंद दुबे 13 हजार 634 वोट आगे चल रहे है.

रायगढ़ से बीजेपी प्रत्य़ाशी गोमती साय 29 हजार 185 वोट से आगे चल रहे हैं.

कांकेर से बीजेपी प्रत्य़ाशी मोहन मंडावी 5376 वोट से आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस + 2

महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू 8 हजार 332 वोट से आगे चल रहे हैं.

बस्तर से कांग्रेस प्रत्य़ाशी दीपक बैज 6 हजार 856 वोटों से आगे चल रहे हैं.