पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. किरंदुल से बीजापुर के बीच ऑपरेशन प्रहार के लिए निकली एसटीएफ और डीआरजी के जवानों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवानों ने भी तत्काल जवाबी फायरिंग की. इसमें कोई जवान हताहत नहीं हुआ लेकिन भागते हुए नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में आने से तीन जवान जख्मी हो गए.

एक जिला बल दंतेवाड़ा का जवान अलकु राम फड़की, डीआरजी  दंतेवाड़ा का जवान परसुराम और एसटीएफ का जवान मंगन मरकाम घायल हो गए. जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल लाया गया, जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.