Bihar News: जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों पर मिनी फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य सरगना और हरखार पंचायत के मुखिया मुन्ना साव तथा उसका सहयोगी अमित फरार हैं।

भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद

गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे टाउन थाना में प्रेस वार्ता के दौरान जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि पुलिस टीम ने हरखार पंचायत में मुन्ना साव के घर, गरही चौक और कल्याणपुर स्थित गुड्डू सिन्हा के घर पर छापेमारी की। इसमें दो तैयार हथियार, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और लेथ मशीनें बरामद की गईं।

झारखंड-कोलकाता से जुड़े हो सकते हैं तार

गिरफ्तार आरोपियों में मुंगेर के मोहम्मद खुर्शीद आलम और मोहम्मद जाहिर, कोलकाता के बिस्मिल्ला अली और मोहम्मद गाजी अली, तथा मुन्ना साव का रिश्तेदार धर्मवीर साव शामिल हैं। जांच में पता चला कि हथियार निर्माण के लिए जरूरी सामग्री अमित उपलब्ध कराता था, जबकि पूरे नेटवर्क की निगरानी मुन्ना साव करता था। पुलिस को संदेह है कि इस कारोबार के तार बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से जुड़े हो सकते हैं।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह अवैध फैक्ट्री कब से संचालित हो रही थी। पुलिस का मानना है कि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे रैकेट का खुलासा संभव होगा। फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और सामग्री के स्रोत व अन्य संलिप्त लोगों की पहचान के लिए गहन जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- Patna Flood: पटना में बाढ़ का संकट, दियारा के कई गांवों में घुसा पानी, पलायन कर शहर पहुंच रहे लोग