रायपुर. राजधानी पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय शूटरों को गिरफ्तार है. ये शूटर डरा धमकाकर व्यापारियों से रंगदारी करते थे. इन आरोपियों ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आरकेटीसी कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमले की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से सभी आरोपी लगातार फरार चल रहे थे, जिसे हरियाणा, मध्यप्रदेश और मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में प्रार्थी अरविंद कुमार तिवारी ने सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज कराया था. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की तीन संयुक्त टीम को अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना किया गया था. सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को हरियाणा, मध्यप्रदेश और मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हैरी उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह एवं बलविंदर सिंह मूलतः हरियाणा के निवासी है तथा आरोपी आशीष निकम मूलतः मध्यप्रदेश का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपियों ने आरकेटीसी कंपनी के मालिक को डराने एवं पैसे की रंगदारी के लिए घटना को अंजाम देना बताया.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपी हैरी उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह को हरियाणा पुलिस की सहायता से फतेहाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर रायपुर लाया जा रहा है. आरोपी बलविंदर सिंह को बुराहनपुर पास पठानकोट एक्सप्रेस से एवं आरोपी आशीष निकम को नवघर मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल एवं 01 जिन्दा कारतूस जब्त किया गया है.

आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि गैंगस्टर मयंक सिंह अंतर्राष्ट्रीय कॉल करके हैरी उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह को उक्त घटना को अंजाम देने 2 लाख रुपए में सौदा किया था. पैसे के लालच में आकर हैरी ने अपने अन्य 02 साथियों के साथ रायपुर शंकर नगर स्थित आरकेटीसी कम्पनी के ऑफिस में सुरक्षा गार्ड के ऊपर गोली चलाकर घटना को अंजाम दिए थे. गैंगस्टर अमन साहू एवं मयंक सिंह द्वारा पूर्व में भी आरकेटीसी कंपनी को निशाना बनाकर रंगदारी की मांग के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

इसे भी पढ़ें – CG NEWS: 4 वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में 2 शिक्षिका गिरफ्तार, डॉयरेक्टरों पर भी हो सकती है कार्रवाई…

राजधानी मर्डर मिस्ट्री का खुलासाः शादी के 2 दिन बाद पत्नी का कत्ल, वारदात के एक दिन पहले दूल्हे को अज्ञात लोगों ने पीटा, पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत..

CG BREAKING : GST, सिंचाई, पर्यावरण और श्रम विभाग में ED की दबिश, दस्तावेजों की जांच जारी…

CG में मोबाइल टाॅवर लगाने के नाम पर ठगी : 17 महिला समेत 27 आरोपी गिरफ्तार, कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को बनाते थे शिकार

CG में हाथियों ने ली युवक की जान VIDEO : फसल की रखवाली करने खेत गया था ग्रामीण, 3 साल में 5 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हाथी