हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई, जब रनवे निरीक्षण के दौरान तीन सियार खुलेआम घूमते नजर आए। रनवे जैसे हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र में वन्यजीवों की मौजूदगी ने न सिर्फ अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा खतरा खड़ा कर दिया।
दिल्ली से आए AAI अधिकारियों के सामने उठा गंभीर मुद्दा
सियारों की मौजूदगी का मामला उस समय सामने आया, जब दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अधिकारी निरीक्षण पर इंदौर पहुंचे थे। अधिकारियों ने मौके पर ही माना कि रनवे पर सियारों की आवाजाही फ्लाइट के लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान गंभीर खतरे की स्थिति पैदा कर सकती है। एक छोटी सी चूक बड़े हादसे में बदल सकती थी।
ये भी पढ़ें: IAS संतोष वर्मा के फर्जी आदेश मामले में बड़ी कार्रवाई: निलंबित जज-बाबू को जमानत देने वाले जज का तबादला, इंदौर से सीधी भेजे गए ADJ
तत्काल हरकत में आया एयरपोर्ट प्रबंधन
मामला सामने आते ही एयरपोर्ट प्रबंधन हरकत में आया। अधिकारियों ने सियारों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगवाए। साथ ही जिन रास्तों से उनके आने-जाने की आशंका थी, उन सभी मार्गों को चिन्हित कर बंद कर दिया गया। रनवे और उसके आसपास की सुरक्षा को लेकर तत्काल कदम उठाए गए।
जिला प्रशासन और वन विभाग से भी मांगी मदद
एयरपोर्ट प्रशासन ने इस गंभीर मामले में जिला प्रशासन से समन्वय किया। वहीं वन विभाग से भी सियारों को पकड़ने के लिए औपचारिक आग्रह किया गया है। ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति न बने और रनवे पूरी तरह सुरक्षित रहे।
ये भी पढ़ें: करोड़ों के डब्बा कारोबार मामले में चालान पेश: ED ने कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री को बताया मुख्य सरगना, कई बड़े नाम हो सकते हैं उजागर
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कही ये बात
एयरपोर्ट डायरेक्टर सुनील मिग्गीरवार ने कहा कि ‘हम अपने स्तर पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। सियारों को पकड़ने के लिए पिंजरे रखवा दिए गए हैं और जहां से उनके आने की आशंका थी, उन सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।’
सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
देश के व्यस्त एयरपोर्ट्स में शामिल इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे तक सियारों की पहुंच होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह होगा कि उठाए गए कदम कितने कारगर साबित होते हैं और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कितनी तेजी और सख्ती से काम करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


