कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के खितौला थाना इलाके में एक मालवाहक (पिक-अप) वाहन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था तभी खितौला के पास पानउमरिया मार्ग शरदा के पास सड़क पर एक चीतल आ गया। उसे बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे तीन लोगों की घटना स्तर पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रुप से घायल है। घायलों को सबसे पहले सिहोरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही खितौला थाना टीआई संगीता सिंह और उनका स्टॉफ मौके पर पहुंचा और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव को सिहोरा अस्पताल के मॉच्युरी में रखा गया। पोस्टमार्टम शुक्रवार को सुबह किया जायेगा। सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा ने बताया कि अचानक चीतल के सामने आ जाने से माल वाहक वाहन की मेटाडोर से सीधी भिड़ंत हो गई जिससे पिक-अप वाहन दूर जाकर पलट गया। इस घटना में चीतल की भी मौत हो गई। मृतकों में 1- आदिक सिंह पिता, 50 वर्ष, निवासी सिलोड़ी, 2- सुकरत सिंह, 50 वर्ष, निवासी महगवा 3- ओम प्रकाश, 53 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 3 सिहोरा शामिल हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक