दिलशाद अहमद, सूरजपुर. दशहरे की रात उस वक्त तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई, जब बाइक सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बस और बाइक में जोरदार टक्कर होने से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोनगरा के रहने वाले अविनाश राजवाड़े ,परमेश्वर राजवाड़े और प्रेमसाय राजवाड़े तीनों एक बाइक पर सवार होकर दशहरा देखकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से महान थ्री खदान से एसईसीएल कर्मचारियों को लेकर वापस आ रही बस से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं बाइक सवार तीनों युवकों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भटगांव पुलिस देर रात होने के कारण शवों को मरचुरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.