आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज-रोज सड़क हादसे हो रहे है। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के रीवा जिले का है जहां सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है।
कुठिला के पास कोनिया कला की घटना
दरअसल हादसा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुठिला के पास कोनिया कला का है, जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस दिलदहला देने वाले हादसे में दो पुरुष और एक महिला ने दम तोड़ दिया।
तड़प-तड़प का मौके पर ही दम तोड़ दिया
मृतक लखवार और भुनगांव गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सोहागी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जाम आवागमन को खुलवाने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू की। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हादसा दर्दनाक था कुछ ही मिनटों में तीन लोग ट्रैक्टर की चपेट में आने से तड़प-तड़प का मौके पर ही दम तोड़ दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



