कोरबा. जिले में मौत बनकर दौड़ रहे वाहनों की वजह से सड़क हादसों पर ब्रेक नहीं लग रहा है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसी बीच जिले में 24 घंटे के भीतर तीन सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन की हालत गंभी बताई जा रही है.
पहली घटना करतला थाना क्षेत्र की है. जिसमें हाटी मुख्य मार्ग पर पार्सल वाहन की ठोकर से दो सगे भाई में एक कि मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल है. दूसरी घटना दर्री थाना के जल विधुत केंद्र के पास हुई. जहां पानी टैंकर की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. इसमें भी दूसरा व्यक्ति घायल बताया जा रहा है.
वहीं तीसरी घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र के कुचेना मार्ग पर घटी. जिसमें ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची है. बता दें कि पिछले हफ्ते में सड़क हादसे में करीब 6 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें : चित्रकोट जलप्रपात से छलांग लगाने वाली महिला का अब तक नहीं चला पता, स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक