सुकमा- जिले में आज तीन नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया. जिसमें दो नक्सली स्थायी वारंटी है. समर्पित नक्सलियों पर आम नागरिक की हत्या व पुलिस सर्चिंग पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग करने का आरोप है.

नक्सल उन्मूलन अभियान से प्रभावित होकर पोलमपल्ली निवासी एकेएमएस उपाध्यक्ष व स्थाई वारंटी माड़वी बुधरा, एर्राबोर क्षेत्र के मिलिशिया सदस्य करनम रामा और जगरगुंडा क्षेत्र के मिलिशिया सदस्य लेकाम मासा ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया.

पुलिस ने बताया कि समर्पित नक्सली मांडवी बुधरा वर्ष 2007 में दंतेवाड़ा जेल ब्रेक, वर्ष 2008 में थाना पोलमपल्ली क्षेत्र के इत्तागुड़ा में आम नागरिक की हत्या, 2010 में थाना पोलमपल्ली के पास पुलिस गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना और साल 2018 में थाना पोलमपल्ली क्षेत्र में रोड निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी सहित अलग-अलग कुल 12 नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. उक्त घटना पर न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया है.

नक्सली करनम रामा वर्ष 2006 में थाना एर्राबोर क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप में हमला तथा सलवा जुडूम सहित 220 घरों में आगजनी की घटना में शामिल रहा, जिसमें 33 ग्राम एवं एसपीओ मारे गए तथा 20 ग्रामीण घायल हो गए. उक्त घटना पर न्यायालय ने एक स्थाई वारंट जारी किया गया है. इसी प्रकार आत्मासमर्पित नक्सली लेकाम मासा भी अपने क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान विभिन्न छोटी बड़ी नक्सली गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. पुलिस द्वारा इन समर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी.