वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान अमलाई में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत की जांच रेलवे की टीम करेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के निर्देश पर बनी तीन सदस्यीय जांच टीम में घटना स्थल पर जाकर जांच करेगी.

गुरुवार की शाम ARM योगेंद्र सिंह भाटी की मौत पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अब मामले की जांच के लिए दपूम रेलवे जीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है. जिसमें सीपीटीएम, सीईएलई और सीटीई को शामिल किया गया है. यह जांच टीम घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ मेमू चालक, गार्ड, स्टेशन मास्टर से लेकर एनआई वर्क में मौजूद कर्मचारियों का बयान दर्ज करेगी.

बता दें कि बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर अनूपपुर-शहडोल के बीच नान इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. गुरुवार की शाम बैकुंठपुर में पदस्थ क्षेत्रीय रेल प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी डॉउन लाइन पर खड़े होकर काम का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन लाइन पर आ गई, जिसकी चपेट में आने से भाटी की मौत हो गई थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें