दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या(Suicide) कर ली। यह मामला कालकाजी स्थित मकान संख्या G-70B का है। पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 2:47 बजे कालकाजी थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। सूचना देने वाले कोर्ट के अधिकारी (बेलिफ) और स्थानीय पुलिसकर्मी थे, जो अदालत के कब्ज़ा आदेश को लागू करने के लिए संबंधित घर पर पहुंचे थे। इसी दौरान अंदर तीन लोगों के मृत पाए जाने की जानकारी मिली।

कई बार दरवाज़ा खटखटाने के बावजूद जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से घर में प्रवेश किया। अंदर का दृश्य देखकर मौके पर मौजूद अधिकारी स्तब्ध रह गए।

सुसाइड नोट में डिप्रेशन का जिक्र

पुलिस के अनुसार, अनुराधा कपूर (52) और उनके दो बेटे आशीष कपूर (32) तथा चैतन्य कपूर (27) मृत अवस्था में पाए गए। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें परिवार के लंबे समय से मानसिक अवसाद से जूझने का उल्लेख किया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक मानसिक तनाव के कारण यह कदम उठाया गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स (AIIMS) मोर्चरी भेज दिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

3 हफ्ते पहले भी महिला ने की थी आत्महत्या की कोशिश- पड़ोसी

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि परिवार किन परिस्थितियों और दबावों से जूझ रहा था। एक पड़ोसी ने बताया, “करीब शाम 4 बजे पुलिस आई, तब हमें इस घटना की जानकारी मिली। लगभग तीन हफ्ते पहले भी अनुराधा जी ने आत्महत्या का प्रयास किया था, उस समय भी पुलिस यहां पहुंची थी।” डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने कहा कि मौके से बरामद हाथ से लिखे नोट से संकेत मिलता है कि परिवार लंबे समय से भावनात्मक परेशानियों से गुजर रहा था, और संभवतः इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक