चंकी वाजपेयी, इंदौर। रोजाना 2 से 3 वाहन चोरी की वारदात शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में सामने आती है। यहां तक की दुकान में सामान लेने गया व्यक्ति कुछ देर के लिए भी अपने वाहन को छोड़कर जाता है तो उसकी सांसे अटकी हुई रहती है। हालांकि, पुलिस ने वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, हथियार और हजारों रुपये कैश बरामद किए हैं।
दरअसल, शिखरजी नगर में चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसे लेकर फरियादी ने शिकायत की थी। आसपास लगे सीसीटीवी चेक करवाए गए तो उसमें कुछ युवक नजर आए। जिसके आधार पर पुलिस धार के बाप टांडा पहुंच गई। जहां पर पुलिस ने खुरब सिंह के आलावा, राकेश और दिलीप को पकड़ा। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।
इंदौर में किराए के कमरे में करते थे प्लानिंग
बताया जा रहा है कि खुरब सिंह द्वारा इंदौर में किराए का कमरा लिया गया था। वह कॉलोनी में रेकी करने के बाद अपने गैंग के अन्य सदस्यों को यहां पर वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाता था। वारदात को अंजाम देने के बाद यह सभी फरार हो जाते थे। जिसके कारण पुलिस को उनके पास तक पहुंचने में काफी समस्या होती थी। जब पुलिस को कुछ तथ्य और सबूत मिले तो आरोपियों तक पहुंचा जा सका।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक