श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के फतेह कदाल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर की गई कार्रवाई के बाद तीन आतंकियों के ढेर होने की खबर सामने आई है. अब तक की कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है तो वहीं अन्य घायल होने की भी खबर है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही फतेह कदाल में सुरक्षा बलों और यहां छिपे आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से हो रही फायरिंग के बीच सुरक्षा बलों द्वारा यहां कार्रवाई की गई, जिसमें लश्कर के तीन आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ है और कुछ पुलिसवाले घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ को देखते हुए बुधवार को स्कूल बंद करा दिए गए. साथ ही कुछ वक्त के लिए इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई. आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने फतेह कदल इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया.