सत्यपाल सिंह, रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज राज्य सरकार के मंत्री और एक सांसद ने जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी. मंत्रियों ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.

मंगलवार को राजीव भवन में कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अनिला भेड़िया और सांसद छाया वर्मा ने समस्याएं सुनी. इसके बाद मंत्री रवींद्र चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार हम जनता की समस्याएं सुनकर उसका समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजीव भवन में तीन मंत्री का एक साथ मिलना एक संयोग है. मंत्री ने बताया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव परिसीमन को लेकर संगठन के लोग ज़्यादा पहुंचे थे. साथ ही पंचायत स्तर की परिसीमन और चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या सामने रखी है.

मंत्री चौबे का कहना है कि राजीव भवन में लोग सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे हैं. लोगों की समस्याओं को सुनी जा रही है और हमारी ओर से पूरा प्रयास है कि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. राजस्व मंत्री का कहना है कि पिछली सरकार में बहुत सारे काम लंबित थे, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार बनने के बाद हमारी ओर से भरपूर प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को राज्य से संबंधित कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, प्रदेश कांग्रेश महामंत्री प्रिंस देवांगन समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

मंत्री अनिल भेड़िया ने बताया कि मेरे विभाग से संबंधित कुछ ज्यादा आवेदन मुझे प्राप्त नहीं हुई. महिलाओं से संबंधित समूह के लोग समस्या लेकर पहुंचे थे, इसलिए मैं फोन के माध्यम से अधिकारियों को जानकारी दे दिया हूं कि जल्द से जल्द महिलाओं के समूह की समस्या का समाधान हो. मंत्री भेड़िया ने बताया कि गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर सुपोषण की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. सार्थक प्रयास से प्रदेश को कुपोषण से मुक्ति दिलाकर सुपोषित बनाएगे.

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव दिसंबर में होने जा रहा है. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निपटारा करना चाहते हैं. ताकि चुनाव के समय कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना न पड़े. वहीं पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने मंत्रियों को राजीव भवन में नहीं बैठने पर हिदायत दी थी. इसी के चलते राजीव भवन में कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अनिला भेड़िया और सांसद छाया वर्मा ने समस्याएं सुनी.