हेमंत शर्मा, रायपुर। अहिवारा से लापता हुए तीन बच्चे रायपुर में मिले हैं. देर रात कोतवाली थाने के सदर इलाके में तीनों बच्चे घूमते पाए गए. रायपुर कोतवाली पुलिस ने तीनों बच्चों को अपने संरक्षण में रख नदंनी पुलिस को सूचना दी.

बता दें कि 10 फरवरी को सूरज पासवान, नीरज पासवान और निखिल देवांगन लापता हुए थे. नंदी थाने में गुम इंसान और अपहरण का मामला दर्ज हुआ था.

कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि गुरुवार रात को सदर बाजार रोड पर तीन बच्चे दिखाई दिए. तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो अहिवारा का होना बताया. इसके बाद तत्काल नंदिनी थाने को सूचना दी गई, तब पता चला कि ये तीनों लापता हुए थे. नंदिनी थाने में गुम इंसान और अपहरण का केस दर्ज है. नंदिनी पुलिस यहां आकर तीनों बच्चों को लेकर गई है.