शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) संगठन के 3 और सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. प्रतिबंधित संगठन PFI के सदस्यों पर लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है. तीनों आरोपियों की अलग-अलग जगहों से गिरफ्तारी हुई है. एटीएस और एसटीफ की संयुक्त कार्रवाई में जांच जारी है.

पहली गिरफ्तारी– धार जिले के मनावर से गुलाम रसूल शाह को गिरफ्तार किया गया है. गुलाम रसूल का संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के संपर्क था. रसूल पर मध्यप्रदेश में भ्रमण कर जिहाद के लिए मुस्लिम युवाओं को उकसाने का आरोप लगा है.

दूसरी गिरफ्तारी- गुलाम नबी उर्फ साजिद खान को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. गुलाम नबी इंदौर का रहने वाला है. गुलाम नबी PFI प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरी वाले का करीबी है. गुलाम नबी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है.

तीसरी गिरफ्तारी- आरोपी परवेज खान को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले शुक्रवार को आरोपी वासिद ख़ान श्योपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया था. चारों आरोपियों को कोर्ट ने 8 फरवरी तक पुलिस ने रिमांड पर भेज दिया है.

PFI सदस्य वासिद खान 8 फरवरी तक रिमांड पर: NIA और STF ने देर रात की थी गिरफ्तारी, संगठन के गोपनीय बैठकों में होता था शामिल

भोपाल के एटीएस/ एसटीफ थाने में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया (PFI) के पदाधिकारियों के खिलाफ धारा 43/2022 धारा 121(ए), 153(बी), 120-बी भादवि और विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 की धारा 13(1) (बी), 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

PFI का एक और सदस्य गिरफ्तारः लोगों ने किडनैपर समझ NIA-STF के कार पर किया पथराव, जानिए क्या है मामला ?

बता दें कि 22 सितंबर 2022 को देश भर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर रेड मारा गया था. भोपाल, इंदौर और उज्जैन से भी कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. 28 सितंबर को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) गैरक़ानूनी संस्थान केन्द्र सरकार ने घोषित किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus