तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में नाले की सफाई के लिए उतरे तीन कर्मचारी हादसे का शिकार हो गए। दरअसल, सफाई करते समय लोहे का सरिया बिजली की तार से टच हो गया। करंट लगने से तीनों घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना मैहर थाना अंतर्गत गर्भधा तालाब के पास की है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे पुलिया के पास बरसात का पानी भर गया था। जिससे कचरा भर गया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका को इसकी सूचना दी। जिसके बाद तीन सफाई कर्मी पप्पू, शनि और कपिल मौके पर पहुंचे। तीनों कर्मचारी लोहे के सरिया से नाला साफ कर रहे थे। तभी सरिया बिजली की तार से टच हो गई और तीनों को करंट लग गया।
ये भी पढ़ें: पत्नी ने इस बात के लिए किया मना, तैश में आया पति, धारदार हथियार से काट डाला खुद का गला, अस्पताल में भर्ती
इस दौरान सफाई दरोगा दीपक बारी भी मौजूद था। करंट लगता देख वह हरकत में आया और लकड़ी की मदद से तीनों को करंट की चपेट से छुड़ाया। इस घटना में तीनों घायल हो गए। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें मैहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पप्पू और शनि की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि कपिल की स्थिति सामान्य है। फिलहाल तीनों का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: लिफ्ट में फंसा मासूम: बिजली गुल होने से बीच में अटका, जनरेटर में डीजल भी नहीं था, आधे घंटे तक चिल्लाता रहा और फिर…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें