दंतेवाड़ा। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर एक ईनामी सहित तीन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण (भापुसे) और राजेन्द्र जायसवाल (रापुसे) मौजूद थे.
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में गादम (गुड़से) पंचायत मिलिशिया कमाण्डर, बुधराम कवासी पिता नंदा कवासी (उम्र 24 वर्ष), गादम (गुड़से) पंचायत मिलिशिया प्लाटून सेक्शन “बी” सदस्य, कोसा उर्फ खूटा कवासी पिता हिड़मा कवासी (उम्र 22) और मिलिशिया सदस्य, लखमा राम कश्यप पिता बुधराम कश्यप (उम्र 22) ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में शामिल मिलिशिया कमाण्डर बुधराम कवासी पर एक लाख रुपए का ईनाम रखा गया था.
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 87 ईनामी माओवादी सहित कुल 327 माओवादी आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं. छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत् आत्मसमर्पण पश्चात् समाज की मुख्य धारा में शामिल होने पर आत्मसमर्पित माओवादी को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया.