पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. डीआरजी दन्तेवाड़ा और सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा पुलिस पार्टी ने शनिवार को फरसपाल रोड़ में बैनर पोस्टर लगाते तीन माओवादियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
गिरफ्तार किए गए माओवादियों में बयसू राम पिता कोवासीराम (25 वर्ष) निवासी झाड़का, बोटी उर्फ सन्नू पदामी पिता जोगा (23 वर्ष) निवासी कुन्दलुका और बलराम तामो पिता लक्खु तामो (27 वर्ष) निवासी ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर शामिल हैं. ये तीनों माओवादी कई वर्षों से भैरमगढ़ क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर रहे थे. 22 मार्च को दन्तेवाड़ा मड़ई मेला के दौरान नक्सली विचारधारा की प्रचार-प्रसार के लिए बैनर पोस्टर लगाने के साथ पुलिस की रेकी कर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इन माओवादियों के कब्जे से बैनर-पोस्टर, कटरी, बण्डा जप्त किया गया है.
गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर आईपीएस विवेकानन्द, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा आईपीएस डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा सूरज सिंह परिहार और उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुरेश लकड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए माओवादी जनमिलिशिया सदस्यों के विरूद्ध छग जन सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.