बीजापुर। माओवादी विरोधी अभियान के दौरान उसूर क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से टिफिन बम, अमोनिया नाईट्रेट, गन पावडर, डेटोनेटर, बैटरी, फटाका, नक्सल साहित्य बरामद किया गया.

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् रविवार को को थाना उसूर से जिला बल, केद्रीय रिजर्व पुलिस 229 व 196 का संयुक्त बल अभियान पर गलगम, नड़पल्ली की ओर निकली थी. अभियान के दौरान नड़पल्ली और गलगम के मध्य जंगलों से विस्फोटक एवं अन्य माओवादी सामाग्री सहित तीन माओवादियों को पकड़ा गया.

पकड़े गए भीमा गटपल्ली पिता रामा गटपल्ली (25 वर्ष) निवासी नयापारा नड़पल्ली थाना उसूर जिला बीजापुर, माड़वी मोटू पिता माड़वी लच्छु (35 वर्ष) निवासी पटेलपारा नड़पल्ली थाना उसूर और सन्नू अवलम पिता मंगरू (31 वर्ष) निवासी पटेलपारा नड़पल्ली थाना उसूर जिला बीजापुर शामिल हैं.

पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से 5 किग्रा का टिफिन बम, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, अमोनिया नाईट्रेट, गन पावडर, पिटठू, माओवादी साहित्य बरामद किया गया. तीनों नक्सलियों के खिलाफ थाना उसूर में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त 28 फरवरी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया.