देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रदेश को हेली कनेक्टिविटी की सौगात मिली है।  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास सभागार से दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा, देहरादून-जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून-गौचर (चमोली) हेलीसेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया। 

READ MORE: L K Advani Bithday: 97 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, जन्मदिन पर CM धामी ने बधाई देते हुए लिखा खास संदेश

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अब देहरादून से जोशियाडा (उत्तरकाशी) और गौचर (चमोली) की यात्रा केवल 40 और 50 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इससे पहाड़ी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 

READ MORE: UKPSC Exam Calendar: उत्तराखंड में सरकारी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानिए कौन सा एग्जाम कब ?

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें से 10 पर हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। इसके अलावा हवाई यात्रा की सुविधा से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बल्कि स्थानीय व्यवसाय, होमस्टे और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।