रायपुर।  कोरोना की दहशत के बीच छत्तीसगढ़ को तीन नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है. राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. सेंट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम के तहत ये मेडिकल कॉलेज कोरबा, महासमुंद और कांकेर में खोले जाएंगे.

केंद्र सरकार से नए मे़डिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 60 प्रतिशत और राज्य सरकार की ओर 40 प्रतिशत की राशि खर्च की जाएगी . तीनों मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 325-325 करो़ड़ मंजूर किया गया. इसमें केंद्र की ओर से 195-195 और राज्य की ओर 130-130 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने lalluram.com से बातचीत में कहा कि यह बड़ी खुशख़बरी है. कोरोना वायरस को लेकर आज डर का वातावरण बना हुआ. ऐसे में बुनियादी ढाँचा को मजबूत करने की दिशा में यह सबसे जरूरी था कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जो कि आदिवासी बाहुल्य और पिछड़ा राज्य वहाँ सुविधाओं का विस्तार हो सके. हमने करीब 4 महीने पहले प्रस्ताव बनाकर दिया था. केंद्र सरकार हमारे प्रस्ताव को मंजूर करते हुए एक बड़ी मांग पूरी की है. यह छत्तीसगढ़वासियों के लिए बड़ी खुशख़बरी है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर, अंबिकापुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज संचालित है. अब कोरबा, कांकेर और महामसुंद को मिलाकर प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 9 हो जाएगी. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एम्स की सुविधा भी है.