धर्मेन्द्र यादव, निवाड़ी। कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) में लापरवाही की गाज 19 अधिकारियों पर गिरी है। निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी (Niwari Collector Narendra Kumar Suryavanshi) ने वैक्सिनेशन महाअभियान (vaccination campaign) की समीक्षा में लापरवाही बरतने वाले 16 अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। अनुशासनहीनता और वैक्सीनेशन में रुचि ना लेने पर सुपरवाइजर क्रांति यादव, पीसीओ संतोष अहिरवार, उपयंत्री मुकेश कोरी को कलेक्टर ने निलंबित किया है।

इसे भी पढ़ेः Early Childhood Children Education: राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट, MP में पूरी तरह से लागू करने की कही बात

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार कोरोना पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन मेगा महाअभियान चला रही है। इस लिए जोर-शोर से शासन-प्रशासन द्वारा काम भी किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह आए और वैक्सीन लगवाए। सरकार की मंशा है कि दिसम्बर तक वैक्सीनेशन का काम शत-प्रतिशत पूरा हो जाए।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: होटल कोट्यार मैरियट में आईटी इंजीनियर से दुष्कर्म, युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि निवाड़ी में 95 प्रतिशत लोगों को पहला डोज लगा दिया गया है। शेष पहले और दूसरे डोज के वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। इसकी समीक्षा में एक पीसीओ, उपयंत्री और सुपरवाइजर ने काम के अनुरूप प्रगति नहीं की है। तीनों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा 16 और लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। साथ ही निर्देशित किया है कि कोविड वैक्सीनेशन समय से पूरा हो सके।