सूरत. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में तीन जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट, बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना जंक्शन और उधना-जयनगर ट्रेन शामिल है. रेलवे ने बताया कि उधना-जयनगर स्पेशल की बुकिंग 28 सितंबर, जबकि बांद्रा-अयोध्या और बांद्रा-लुधियाना ट्रेनों की बुकिंग 29 सितंबर से शुरू होगी. बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट स्पेशलः ट्रेन संख्या 09095/09096 बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल 1 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगी. बांद्रा से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11 बजे प्रस्थान कर यह ट्रेन अगले दिन शाम 5:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन अयोध्या से गुरुवार रात 9 बजे चलेगी और शनिवार सुबह 6 बजे बांद्रा पहुंचेगी. यह ट्रेन सूरत समेत रास्ते के प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें एसी-3 टियर, स्लीपर और जनरल कोच होंगे. यह ट्रेन सूरत से होकर चलेगी.

बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना स्पेशलः ट्रेन संख्या

09097/09098 बांद्रा-लुधियाना जं. साप्ताहिक स्पेशल 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी. बांद्रा से रविवार रात 9:50 बजे रवाना होकर यह मंगलवार रात 12:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी. वापसी में लुधियाना से मंगलवार सुबह 4 बजे प्रस्थान कर बुधवार सुबह 10:20 बजे चांद्रा पहुंचेगी. सूरत, वडोदरा, कोटा, नई दिल्ली सहित कई स्टेशनों पर इसका ठहराव रहेगा. इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर और इकोनॉमी कोच होंगे.

उधना जयनगर स्पेशल ट्रेन संख्या 09151/09152

उधना-जयनगर स्पेशल केवल दो फेरों के लिए चलेगी. 30 सितंबर को उधना से सुबह 6:45 बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन रात 9:30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 1 अक्टूबर की रात 11 बजे जयनगर से चलकर 3 अक्टूबर शाम 5:45 बजे उधना पहुंचेगी. इसमें स्लीपर और जनरल कोच उपलब्ध रहेंगे.