भुवनेश्वर : बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पर मादक पदार्थों की तस्करी के सबसे बड़े भंडाफोड़ में सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय ने मंगलवार को बैंकॉक से आए तीन यात्रियों को हिरासत में लिया और उनके पास से 30 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया।
हिरासत में लिए गए यात्रियों की पहचान मोहम्मद जाम, मोहित और बामती के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहपुर सीकरी के मूल निवासी हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, नियमित सामान जाँच के दौरान इसका पता चला, जहाँ प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई। तीनों व्यक्ति छह सूटकेसों में सावधानीपूर्वक छिपाकर रखे गए अत्यधिक शक्तिशाली गांजे की तस्करी करते पकड़े गए। वे बैंकॉक से इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-1066 में सवार थे।
जब्त किए गए गांजे की कुल कीमत 30 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि ये मादक पदार्थ कहाँ से आए थे और कहाँ ले जाए जा रहे थे।
उन्होंने पुष्टि की कि ज़ब्त किया गया मारिजुआना हाइड्रोपोनिक प्रणाली का उपयोग करके उगाया गया था। यह एक ऐसी विधि है जिसमें मिट्टी का उपयोग नहीं होता और मज़बूत, अधिक उपज देने वाले पौधे पैदा होते हैं, जिससे यह अधिक महंगा हो जाता है। इस मामले की आगे की जाँच जारी है।
- ‘तुम न मेरे सामने ही’…14 साल की बेटी के सामने बाप ने रखी गंदी डिमांड, हैरान कर देगी ‘कलयुगी बाप’ की करतूत
- दो पत्नियों से परेशान हुआ भिखारी: कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- मेरे भीख मांगने के बिजनेस पर पड़ रहा असर, कमाई जान रह जाएंगे दंग
- युवा कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल: मितेंद्र दर्शन सिंह बने राष्ट्रीय महासचिव, MP में जल्द होगा नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
- ‘समाज को भड़काने का काम करती है कांग्रेस’, OBC आरक्षण पर बोले CM डॉ. मोहन- जाति जनगणना न कराना उनका सबसे बड़ा पाप
- CG PSC 2021 मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- जिन अभ्यर्थियों पर नहीं है चार्जशीट, उन्हें 60 दिन में दी जाए नियुक्ति