MP Road Accident: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन रोड एक्सीडेंट में कई मौतें हो रही है। प्रदेश में अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं BSNL टावर गिरने से चार मवेशियों की जान चली गई।
शहडोल में पुलिस की लापरवाही से 2 की मौत
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के चलते दो बाइक सवारों की मौत हो गई। शहडोल रीवा मुख्य मार्ग पर स्थित कौआ सरई में एक ही ट्रैक्टर ट्राली में टकराने से दो बाइक सवारों ने दम तोड़ दिया। गिट्टी लोड ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर लगने पर बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं ट्रैक्टर भी जल गया। पुलिस अगर ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर कही किनारे खड़े करते तो बाइक सवारों की जान नहीं जाती। फिलहाल जयसिंहनगर पुलिस ने ट्रैक्टर के इंजन को जब्त कर थाने ले गई है। वहीं मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दमोह में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान
बीडी शर्मा, दमोह। जिले के सिंगरामपुर में दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर देर रात एक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गुबरा निवासी शिवम मेहरा (24) की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। देखते ही देखते ट्रक धू धूकर जल गया। ट्रक चालक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और फरार हो गया। वहीं काफी देर तक दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची सिग्रामपुर चौकी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।

खरगोन में दूल्हा दुल्हन की कार में लगी आग
हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले के जैतापुर थाने के गोपालपुरा के पास बड़ा हादसा टल गया। अक्षय तृतीया पर शादी के बाद दूल्हा दुल्हन लोनारा से बमनाला लौट रहे थे। इस दौरान खंडवा बडौदा हाईवे पर उनकी कार का टायर फट गया और उसमें आग लग गई। दूल्हा दुल्हन सहित 7 लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी।

बैतूल में BSNL टावर गिरने से चार मवेशियों की मौत
अनूप दुबे, बैतूल। जिले के भीमपुर ब्लॉक के पिपरिया गांव से बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां बीएसएनएल का टावर गिरने से चार मवेशियों की दबने से मौत हो गई। वहीं एक मवेशी घायल हो गया। बताया गया कि आंधी तूफान के चलते टावर गिर गया। मवेशियों की मौत से पशु मालिक को हजारों का नुकसान हुआ है। वहीं पशु मालिक कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे है। बताया जा रहा है कि BSNL का यह टावर गांव के रिहायशी इलाके में लगा था, जो कई सालों से बंद पड़ा है। पुराना टावर क्षतिग्रस्त होने के बावजूद बीएसएनल ने नहीं हटाया। जिसके चलते यह हादसा हुआ। गनीमत रही कोई ग्रामीण इसकी चपेट में नहीं आया।

कटनी में बस से जा भिड़ा बाइक सवार
कटनी। ढीमरखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरवारी में नशे में धुत बाइक सवार ने ट्रैवल्स बस को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। घायल बाइक सवार को डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवाया गया था। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। फिलहाल घटना में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और बस को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें