Dhanbad Coal Mine. झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान कोयला खदान (Dhanbad Coal Mine) धंस गई. हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हैं. जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. मामले की जानकारी के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गया है.

जानकारी के मुताबिक टनल में कोयला निकालने के लिए सैकड़ों लोग घुसे थे. इसी दौरान खदान की छत भरभराकर गिर गई. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग खुदाई स्थल पर इकट्ठा हो गए और मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए. आधिकारिक बयान के मुताबिक, एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में अवैध खनन किया जा रहा था, तभी छत का ऊपरी हिस्सा गिर गया. जिससे ये हादसा हो गया. इस घटना से भगदड़ मच गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

घटना में पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने जांच शुरू कर दी है.

41 साल पुरानी खदान से खनन

इस साल के जुलाई में एनजीटी की एक रिपोर्ट आयी थी. जिसमें चौकाने वाले खुलासे हुए थे. रिपोर्ट में कहा गया ता कि 41 साल पुरानी बंद कोयला खदान में अब भी अवैध खनन चल रहा है. खदान का मुहाना अब तक बंद नहीं किया गया था. माइंस क्लोजर प्लान का बिल्कुल पालन नहीं किया जाता. काग पर 6 साल पहले ही कई इलाके को एबेंडन घोषित भी कर दिया गया. लेकिन वहां न तो फेंसिंग है, ना सीसीटीवी कैमरे और ना ही किसी का ध्यान. केंद्र सरकार भी मानती है कि कोयला की चोरी है.