
परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस भीषण हादसे में दो भाई और एक बहन कुल तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा कर मामले को जांच में लिया है। बताया जाता है कि तीनों मृतक बाइक पर सवार होकर झांसी उत्तर प्रदेश जा रहे थे।
युवती को प्यार की मिली खौफनाक सजाः शादीशुदा प्रेमी ने मौत के घाट उतार कर शव लटका दिया था
दरअसल हादसा शिवपुरी जिले के करैरा थाना के फोरलेन हाईवे स्थित महुअर पुल पर हुआ है। तीन पहिया लोडिंग (मालवाहक) वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो भाई अंकित राय (28) और उनके चचेरे भाई सत्यम राय (20) और चचेरी बहन वैष्णवी राय (18) की मौत हो गई है। तीनों मृतक यूपी झांसी में किसी रिस्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तङी हादसे के शिकार हो गए। हादसे में मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद मालवाहक चालक वाहन छोड़कर मौक से फरार हो गया।
सड़क हादसे में दो महिला डॉक्टर की मौतः अयोध्या से उज्जैन जाते समय कार पुलिया से नीचे गिरी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें