बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां एक तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी.  जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना जिले के नैनपुर राज्य मार्ग के धापेवाड़ा से कुम्हारी के बीच मेन रोड का है. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों के शव पहचान में नहीं आ रहे थे. वहीं हादसे के बाद कुम्हारी सरपंच ने तीनों युवकों के बारे में पता किया, साथ ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : एमपी में कोरोना हार रहा, आज मिले 7571 मरीज, 11,973 हुए स्वस्थ, जानिये आपके शहर का हाल

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों ही युवक बड़ी कुम्हारी के रहने वाले हैं. जिनका नाम अजय लिल्हारे, भुरू सवारकर व मोटू सवारकर है. पुलिस ने बताया कि तीन युवक शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक बाइक से सवार होकर तीनों धापेवाड़ा से अपने ग्राम बड़ी कुम्हारी आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के साथ उनकी जोरदार भिडंत हो गई. जिसमें तीनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- इस जिले में बारात निकालने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 6 दूल्हों से पुलिस ने वसूला जुर्माना, बेबस हुए दूल्हे