शुभम जायसवाल, राजगढ़। Rajgarh News: जिले में 10 दिनों पहले अपहृत हुए युवक को मोहनपुरा डैम के पास से बरामद किया गया है। पीड़ित ने बताया कि उसने और उसकी प्रेमिका ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। इस बार उसे युवती के परिजन नाराज थे। वहीं ससुराल वाले उससे पैसों की मांग कर रहे थे। युवक उन्हें पैसे नहीं दे सका तो उन्होंने उसका अपहरण कर लिया और दूर मोहनपुरा डैम के पास ले गए। आरोपियों ने उसे जलाने का भी प्रयास किया। 

MP News: शिवराज सिंह ने पत्नी समेत लगाई फांसी, सरकारी आवास में मिला शव

दरअसल मामला राजगढ (Rajgarh) के पास गोरियाखेड़ी गांव का है जहां प्रेम प्रसंग के मामले में सीताराम नाम के युवक को 10 दिनों से किडनैप किया गया था। दोनों की  शादी के बाद लड़की के परिजन नाराज थे। जिसके बाद कुछ दिनों से लड़की अपने माता-पिता के घर पर ही रह रही थी। सीताराम ने आरोप लगाया कि लड़की के परिजन उससे 2 लाख रुपए मांग रहे थे और कहा कि पैसे नहीं दिए तो उसे जान से मार देंगे। सीताराम ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। 

Nyay Yatra से पहले विधायक और निगम कमिश्नर के बीच तू तू मैं मैं, MLA बोले- मेरे से फालतू बात मत करना

 सीताराम एक दिन बस से परीक्षा दिलाने खुजनेर से भोपाल  जा रहा था। तभी पचोर के टेंशन चौराहे के पास बने ब्रिज के पास 3 व्यक्ति सीताराम के पास आकर उससे बात चीत करने लगे और इसी दौरान उसे मौका पाकर बेहोश कर दिया। सीताराम को एक बंद कमरे में होश आता है और उसके आस पास दो से तीन लोग खड़े दिखाई देते हैं। पीड़ित ने आगे बताया कि आरोपी उसे  29 तारीख को मोहनपुरा डैम के पास लेकर गए और वहां उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया। 

Indore Crime: आंख में मिर्च डालकर लूट की कहानी निकली झूठी, जुए में पैसे हारने पर फरियादी ने पत्नी संग मिलकर रची थी कहानी, दोनों गिरफ्तार

सीताराम ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन तभी आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। वारदात के बाद कुछ लोगों ने उसे लहूलुहान हालत में देखा और 100 डायल पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया  गया जहां उसका अस्पताल चल रहा है। इस मामले में राजगढ़ एसपी धर्मराज सिंह ने कहा कि फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी। 

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का MP दौरा: सिंगरौली में मां ज्वाला देवी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, प्रबुद्धजनों की बैठक में होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H