पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। इस वक़्त की बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहां एक ही परिवार के 3 लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. घटना पांडुका से लगे सरकड़ा गांव की है, जानकारी के मुताबिक परिवार के 3 सदस्य काम से खेत गए हुए थे, जहां पंप कनेक्शन का तार टूटकर खेत में गिरा हुआ था, जिसके चलते करंट खेत में प्रवाहित हो गया, और परिवार के तीनों ही सदस्य उसकी चपेट में आ गए.

मिली जानकारी के अनुसार सरकड़ा ग्राम का मामला डायमंड कंवर 35 वर्ष डेरहिन बाई 32 वर्ष और ओम प्रकाश दीवान 27 वर्ष की मौके पर मौत हो गई थी बिजली का तार खेत पर गिरा था. ये सभी खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे.

तीनों की चीख सुनकर आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी विद्युत विभाग को दी. विद्युत विभाग ने मौके पर पहुंचकर लाइन बंद किया, तब जाकर तीनों को वहां से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पांडुका पुलिस भी मौके पर पहुचीं हुई है. वहीं पांडुका में पोस्टमार्टम की व्यवस्था नहीं होने के कारण तीनों शव राजिम ले जाया जाएगा. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा.