रायपुर। बीरगांव स्थित दुर्गानगर के सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के कुछ ही घंटों के भीतर सायबर सेल की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नगदी रकम, मोबाइल, हाथ घड़ी, कपड़ा, जूता और पर्स जब्त किया गया है.

प्रार्थी मोहन लाल साहू ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 मार्च को बीरगांव स्थित अपने घर में ताला लगाकर परिवार के सात पारिवारिक कार्य के लिए अपने बेमेतरा जिला स्थित गांव चला गया था. 21 मार्च को प्रार्थी के मकान में काम कर मिस्त्री जोहन साहू ने घर में चोरी होने की जानकारी दी. प्रार्थी घर वापस आया तो पाया कि आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, नगदी रकम, हाथ घड़ी, कपड़े तथा अन्य सामान नहीं थे. इस पर उसकी शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में धारा 457, 380, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

प्रकरण में सायबर सेल की टीम ने आरोपी की पतासाजी शुरू की, जिसमें पता चला कि ताम्रध्वज साहू उर्फ दादू को घटना के दिन घटना स्थल के बाहर रात में संदिग्ध अवस्था में देखा गया था. संदेह के आधार पर टीम ने ताम्रध्वज साहू को पकड़कर पूछताछ शुरू की. पहले तो उसने टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, इसके बाद कड़ी पूछताछ में उसने अपने साथी किशन थापा और देवेन्द्र साहू उर्फ देवा के साथ मिलकर घटना को कारित करना स्वीकार किया.

इसे भी पढ़ें- छग: जवानों ने मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सली किया ढेर, 5 किलो IED और हथियार बरामद

घटना में शामिल किशन थापा और देवेन्द्र साहू उर्फ देवा को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, मोबाइल फोन, हाथ घड़ी, कपड़ा, जूता एवं पर्स जुमला 2,50,000 रुपए के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया. आरोपियों को कार्यवाही के लिए थाना उरला के सुपुर्द किया गया.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack