अमृतसर. कलयुगी पिता की मर्जी से उसकी बेटी के साथ दामाद सहित तीन व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में थाना घरिंडा की पुलिस ने धीर सिंह जऩुआ, हरचंद सिंह, नीलम, शमशेर सिंह व दिलबाग सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया है.
पीड़िता ने बताया कि उसकी माता व बहन मेले पर गई हुई थी। इसके बाद वह ननिहाल चली गई, उसी समय वह और उसके पिता घर में अकेले थे। इस दौरान उसका जीजा हरचंद सिंह घर आ गया, खाना खाने के बाद तीनों अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए।
देर रात 1:00 बजे उसका जीजा हरचंद सिंह उसके कमरे में आया और उसे उठाकर जब्री उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। उसके शोर डालने पर उसका पिता मौके पर आ गया और उसे धमकाने लगा कि जीजा का नाम नहीं लेना। कुछ समय के बाद वह गर्भवती हो गई।
इसके बारे में उसने अपनी मासी से बात की, जिसने उसे चुप रहने को कहा और दवाई खिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। यही नहीं इसके बाद उसका पिता उसे सोने के टॉपर्स बेचने के लिए अपने साथ शहर ले गया, जहां से वह उसे एक रिसॉर्ट में ले आया, कमरे में बैठाकर उसका पिता बाहर चला गया। इस दौरान स्वीट शॉप का मालिक शमशेर सिंह व सागर टैंट हाऊस का मालिक दिलबाग सिंह कमरे में आए और दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस को दी, जिसके बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Rajasthan Weather: मावठ ने बढ़ाई ठंड, आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश
- होम एसीएस की तलाश शुरूः इसी सप्ताह बड़ी संभावित प्रशासनिक सर्जरी के बाद सामने होंगे दौड़ में शामिल चेहरे
- Bihar News: ट्रेन और विमान परिचालन पर कोहरे की मार, लोगों को हो रही काफी परेशानी
- Hindenburg Research Shut down: अडानी ग्रुप से पंगा लेने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च का शटर डाउन, फाउंडर नाथन एंडरसन ने X पर बंद करने का किया ऐलान
- डिप्टी एसपी अनुज चौधरी रथ यात्रा में बने हनुमान, डीआईजी ने दिए जांच के आदेश, संभल सीओ ने बताई गदा पकड़ने की वजह