चंडीगढ़. स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से तीन पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 18 जवानों को सीएम मेडल से नवाजा जाएगा. मुख्यमंत्री रक्षक पदक से जिन तीन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें कपूरथला थाना सिटी फगवाड़ा के एसएचओ अमनदीप कुमार, कांस्टेबल रणजीत सिंह और फगवाड़ा के इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी में तैनात एएसआई जसबीर सिंह सम्मानित किया जाएगा.
इन 18 पुलिस कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीएम मेडल से नवाजा जाएगा, उनमें एसएएस नगर स्थित तीसरी सीडीओ बटालियन के कमांडेंट जगविंदर सिंह, लुधियाना डीसीपी (DSP) जसकिरणजीत सिंह तेजा, पंजाब इंटेलिजेंस में तैनात पीपीएस स्वर्णदीप सिंह, एआईजी इलेक्शन सेल पंजाब में तैनात पीपीएस विकास सभरवाल, होशियारपुर विजिलेंस ब्यूरो डीएसपी मुनीश कुमार, सीआईडी यूनिट मनसा इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, सीआई बठिंडा इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह शामिल हैं.
इसके अलावा इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में तैनात इंस्पेक्टर नवजोत सिंह सिद्धू, जीआरपी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह, लुधियाना साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह, मोहाली स्पेशल ऑपरेशन सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर जगनदीप सिंह, इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में तैनात सब इंस्पेक्टर भोलानाथ, जिला होशियारपुर एएसआई जगदीश सिंह, इंटेलिजेंस में तैनात एएसआई हरप्रीत कौर, इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर के स्पेशल सेल में तैनात एएसआई हरजीत सिंह, जिला फाजिल्का के एएसआई रतन लाल और सीआई अमृतसर हेड कांस्टेबल सुखजीत सिंह को भी सीएम मेडल (CM Madel) से सम्मानित किया जाएगा.
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई