अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। बीते दो महीने पूर्व अकोढी गोला थाने में दर्ज एक कांड के अनुसंधान मामले में लापरवाही बरतने पर रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह पुलिस निरीक्षक राकेश गोसाई को अकोढी गोला थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है और साथ हीं जिले के तीन थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति हुई है।

अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग दो महीने पूर्व अकोढ़ी गोला थाने में दर्ज एक मामले के अनुसंधान में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुईं। विभागीय जांच में भी पाया गया कि थानाध्यक्ष द्वारा केस अनुसंधान में अनुशासनहीनता एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई है। जिसको देखते हुए एसपी रौशन कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

बदले गये तीन एसएचओ एवं एक अंचल निरीक्षक

एसपी रौशन कुमार ने पुलिस निरीक्षक राकेश गोसाई को अकोढी गोला थाने की कमान सौंपते हुए पुलिस अवर निरीक्षक उमूश सलमा को राजपूर एवं पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार को चुटिया थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा पुलिस निरीक्षक कौशल किशोर शर्मा शिवसागर के नये अंचल निरीक्षक होंगे। इस कार्रवाई से एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि अनुसंधान में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस महकमे पर जनता का विश्वास हीं उनके लिए सर्वोपरि है।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: रक्सौल बॉर्डर पर नार्को-आतंक नेटवर्क का भंडाफोड़, सेना का भगोड़ा जवान गिरफ्तार, पाकिस्तान से लिंक का भी खुलासा