Jhansi News. झांसी रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए 7 में से 3 कैदियों के पुलिस के व्यापक इंतजाम के बावजूद वैन से निकल भागने के मामले में दोषी पाए गए 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए 7 में भी 3 कैदियों के फरार होने के मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक प्रारंभिक जांच की गई थी. जांच में इस मामले में 8 पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही सामने आई है और इसके बाद 3 सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कांस्टबेल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

रेलवे कोर्ट से कैदियों के फरार होने के मामले में जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन फरार कैदियों की धरपकड के लिए झांसी जनपद पुलिस की दो टीमों के साथ-साथ जीआरपी की एक टीम और स्वाट पुलिस की टीम भी मिलकर काम कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही फरार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में झांसी पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी जब मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए 7 में से 3 कैदी पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर वैन से निकल भागे थे.

इसे भी पढ़ें – काेरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए थे 122 कैदी, महामारी खत्म होने के बाद 43 लापता, डेढ़ साल बाद भी नहीं खोज पा रही पुलिस

बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे जब खंगाले तो कैदियों के निकल भागने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही सामने आई. इस वीडियो फुटेज के लीक होने और तेजी से वायरल होने के बीच एसएसपी ने कैदियों की सुरक्षा में लगाए गए 12 में से 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक